पटना: बिहार में कैबिनेट विस्तार को लेकर गहमागमी खत्म होने का नाम नहींं ले रहा है. कयासों का दौर चल रहा है लेकिन अब तक विस्तार संभव नहीं हो पाया है. डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने शुक्रवार इस मसले पर बड़ा बयान दिया है.


डिप्टी सीएम ने बताया कि मंत्रिमंडल का बहुत जल्द होने वाला है. अब विलंब नहीं होगा. उन्होंने कहा कि यह सीएम नीतीश कुमार को विशेषाधिकार है. सब कुछ ठीक हो गया है. सीएम नीतीश कुमार जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे. दूसरी तरफ कैबिनेट विस्तार पर बीजेपी सांसद अजय निषाद ने कहा कि जेडीयू-बीजेपी में कोई विवाद नहीं है विस्तार जल्द ही हो जाएगा.
ये भी पढ़ेंः 7 दिनों तक चैन से नहीं सो पाए SSP उपेन्द्र शर्मा, घर वालों तक को नहीं थी आने-जाने की खबर
वहीं, आरजेडी के आरोपों पर अजय निषाद ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि थोड़ा-मोड़ा विवाद होते रहता है लेकिन शीर्ष स्तर पर बात होती है तो ऐसा नहीं रहता है. दूसरी तरफ जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने मृत्युंजय तिवारी के मंत्रिमंडल विस्तार पर दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कहा कि विपक्ष ख्याली पुलाव न बनाए. मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखते रहें. न यह सरकार गिरने वाली, न उनकी सरकार बनने वाली है. सरकार पूरे पांच साल चलेगी.