पटनाः डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा है कि बिहार सरकार हर क्षेत्र में विकास के लिए कार्य कर रही है. एनडीए गठबंधन की सरकार हर वर्ग के लोगों के लिए काम करती है. मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार में कैबिनेट का विस्तार जल्द ही होगा.


Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
सीएम नीतीश कुमार इससे पहले कैबिनेट विस्तार पर मीडिया के समक्ष बयान दे चुके हैं. ऐसे में कैबिनेट विस्तार को लेकर बीजेपी-जेडीयू के बीच अब तक सहमति नहीं बनने के कारण विस्तार संभव नहीं हो सका है. कैबिनेट विस्तार के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार इस पर बयान दे चुके हैं. इतना तो स्पष्ट है कि जल्द ही मंत्रीमंडल का बदला हुआ स्वरुप देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ेंः तेजस्वी यादव ने लगाया सनसनीखेज आरोप, शराब माफिया ने सीएम से SP का करवा दिया तबादला
वहीं, एक आईपीएस के ट्रांसफर पर उपजे विवाद को लेकर तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला था. इस पर डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि किसी भी अधिकारी के ट्रांसफर पोस्टिंग का अधिकार सरकार के पास है. खासकर, विभाग इसका फैसला लेता है. इस पर सवाल खड़ा करने का कोई मतलब नहीं है.
Get Today’s City News Updates