पटना. कोरोना काल में बिहार विधानसभा चुनाव आयोजित होने वाली है. जिसको लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग ने स्टार कैंपेनर के लिए नए और सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं. बता दें कि केंद्रीय चुनाव आयोग ने पहले की तुलना में अब स्टार कैंपेनर की संख्या कम कर दी है. पहले राष्ट्रीय स्तर पर स्टार प्रचारकों की संख्या 40 होती थी, जिसे घटाकर 30 कर दिया गया है. यानी अब 30 से ज्यादा स्टार प्रचारक चुनाव रैली, समारोह और संगोष्ठियों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.


चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक, पहले जो स्टार कैंपेनर की संख्या राष्ट्रीय पार्टियों के लिए अधिकतम 40 होती थी अब वह अधिकतम 30 होगी. वहीं, राज्य स्तर की पार्टियों के लिए पहले जो संख्या अधिकतम 20 की होती थी अब अधिकतम 15 होगी. इसके साथ ही पहले जो स्टार कंपैनेर की सूची नोटिफिकेशन के साथ दिनों के अंदर देनी होती थी अब 10 दिनों के अंदर देनी होगी.
Get Today’s City News Updates
दो दिन पहले भेजना होगा स्टार प्रचारक का नाम
अगर इस बीच किसी राजनैतिक दल ने स्टार कैंपेनर की लिस्ट चुनाव आयोग को भेज दी है, तो वह उसमें सुधार भी कर सकते हैं. स्टार कैंपेनर के बारे में जानकारी जिला प्रशासन को चुनाव प्रचार शुरू करने के 48 घंटे यानी दो दिन पहले देना जरूरी होगा.
ये भी पढ़ें.रघुवंश प्रसाद के विरोध के बावजूद रामा सिंह की हुई राजद में एंट्री, तेजस्वी ने दिया टिकट
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी किए निर्देशों का करना होगा पालन
इससे पहले चुनावों का एलान करने के साथ ही केंद्रीय चुनाव आयोग ने भी साफ कर दिया था कि कोरोना काल में होने वाले चुनावों में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा.
जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर का इस्तेमाल, एक बूथ पर अधिकतम वोटरों की संख्या 1000 से ज्यादा ना हो जैसे दिशानिर्देशों का पूरी तरह पालन होगा.
Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates