पटनाः बिहार और पटना के फेमस चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. अमर कांत झा अमर का आज निधन हो गया है. सुबह सात बजे उन्हें हार्ट अटैक हुआ, इस दौरान काफी कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. उन्होंने सुबह आठ बजे के करीब आखिरी सांस ली. कल ही वो सिलीगुड़ी में आयोजित एक कार्यक्रम से पटना वापस लौटे थे.


बताया जा रहा है कि सिलीगुड़ी से पटना लौटने के बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और दुनिया को अलविदा कह गए. सीएम नीतीश कुमार ने उनके निधन पर शोक जताया है. दिवंगत डॉक्टर झा पीएमसीएच के प्रिंसिपल और अधीक्षक रह चुके थे. इसके अलावा राज्य के जाने-माने चर्म रोग विशेषज्ञ थे. वे आइएमए बिहार शाखा के भी अध्यक्ष रह चुके थे.
आइएमए हॉल में दी जायेगी श्रद्धांजलि
बता दें कि डॉ. अमरकांत झा का आइएमए से काफी लगाव रहा है. अपने आखिरी वक्त तक वे आइएमए के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते रहे. उनका पार्थिव शरीर आज दोपहर 2.30 बजे आइएमए हॉल में लाया जाएगा. यहां पर बिहार के तमाम बड़े डॉक्टर और उनके जानने वाले श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे. हालांकि, आने वाले सभी लोगों से कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने का अनुरोध किया गया है.