पटनाः राबड़ी आवास के बाह अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास के सामने सुरक्षाकर्मी आपस में भिड़ गए हैं. राबड़ी आवास के बाहर पहुंच रहे लोगों को वहां से हटाने की बात पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों और सचिवालय थाना के एसएचओ के बीच तू-तू मैं-मैं हो गया.
Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates


सुरक्षा कर्मियों का आरोप है कि सचिवालय थाना के अधिकारी आवास में मिलने आने वाले कार्यकर्ताओं को हटाने के बहाने मारपीट की कार्रवाई करने के लिए दवाब बनाते हैं. मौके पर मौजूद महिला सुरक्षा कर्मी ने आरोप लगाया कि इस तरह की घटना अक्सर होती है.
ये भी पढ़ेंः ‘मैं तेजस्वी यादव बोल रहा हूं’, आवाज सुन ढीली पड़ गई डीएम साहब की अकड़, जानिए पूरी इन साइड स्टोरी
हालांकि, सचिवालय एसएचओ ने कहा कि राबड़ी आवास और सीएम आवास आस-पास में ही है. इन इलाकों की सुरक्षा पुलिस के लिए सर्वोपरि है. ऐसे में बेवजह भीड़ लगाये रहने वाले लोगों को वहां से हटाने जरुरी है. सुरक्षा का जिम्मा पुलिस पर भी है. बता दें कि इस दौरान मीडिया के कैमरे के सामने ही एक-दूसरे को अपशब्द कहते नजर आये.
Get Daily News Update in Hindi