

लॉकडाउन के चलते लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूर महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली और पंजाब जैसे राज्यों में फंसे हुए हैं. वे किसी भी सूरत में घर लौटना चाहते हैं. महाराष्ट्र पुलिस ने उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड लौट रहे 57 प्रवासी मजदूरों के खिलाफ केस दर्ज किया है. लॉकडाउन के बीच प्रवासी मजदूरों को बाइक बेचने के लिए दुकान मालिकों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है.
Immediately Receive Daily CG News Updates
नवी मुंबई पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि प्रवासी मजदूर लोग बाइक से सैकड़ों किलोमीटर दूर अपने गृह राज्यों को जा रहे थे. पेट्रोलिंग कर रही पुलिस टीम को बुधवार तड़के नवी मुंबई के म्हापे के पास कुछ बाइक आती दिखीं. जब इनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वे अपने गृह राज्यों को वापस जा रहे थे. उनके पास खाने पीने का सामान भी नहीं था. मजदूरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने उनकी मोटरसाइकिलों को जब्त कर लिया गया. बाइक बेचने वाले तीन दुकान मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.