हाजीपुरः बिहार के वैशाली जिले में अपराधियों का मनोबल चरम सीमा पर है. आए दिन अपराधी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बिदुपुर थाना क्षेत्र में बीच बाजार स्थित दुकान में घुसकर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है. इस घटना में दुकानदार के अलावा एक कर्मचारी सहित एक ग्राहक को भी गोली लग गई.


Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
जानकारी के मुताबिक गोलीबारी में घायल ग्राहक पेशे से इंजीनियर, जो अपनी शादी की खरीदारी के लिए दुकान में पहुंचा था. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची. पुलिस ने सभी घायलों को आननफानन अस्पताल पहुंचाया. गंभीर रुप से घायलों को डॉक्टरों ने सभी को पटना रेफर कर दिया. हालांकि, गोलीबारी की इस घटना में लूट नहीं हुई जिससे पुलिस गोलीबारी के कारणों को लेकर संशय में है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि किराना के दुकान में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. जिसमें तीन लोग घायल हुए हैं. घायलों में दुकानदार, दुकान का स्टाफ और एक ग्राहक शामिल हैं. पुलिस घटना के कारणों का पता लगा रही है. दूसरी तरफ अपराधियों को दबोचने के लिए पुलिस की टीम जुटी है.
Get Daily City News Updates