सीवान: बिहार में अधिकारियों की तानाशाही किसी से छिपी नही है. अधिकारियो के रवैये से परेेशान एक परिवार की महिलाओं ने कड़ा कदम उठाया है. एक ही परिवार की चार महिलाओं ने खुद पर केरोसीन छिड़क कर आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने महिलाओं को बचा लिया.


Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
बताया जाता है कि चारों महिलाओं बड़हरिया पुलिस की कार्यशैली से नाराज थीं. इनके घर से चार महीने पहले बच्चे का अपहरण हुआ था. इन्होंने पुलिस में शिकायत भी कराई थी. लेकिन बच्चे का अब तक सुराग नहीं मिल पाया. महिलाओं का आरोप है कि पुलिसवालों ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया और कोई भी कार्रवाई नहीं की.
पुलिसकर्मियों ने बचाई जान
आखिरकार, गुरुवार को एक ही परिवार की इन चारों महिलाओं ने खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली. हालांकि जिला समाहरणालय में ड्यूटी पर तैनात पुलिसवालों ने सब को बचा लिया.
Get Today’s City News Updates