पटनाः बिहार में गैर मजरुआ जमीन पर अवैध निर्माण करने वालों पर अब लगाम लगाई जा रही है. अब से कोई भी किसी तरह का निर्माण करता है तो खैर नहीं. वहीं, पहले से ऐसी जमीन पर निर्माण हो रहा है, तो इस पर तत्काल रोक लगेगी. मुजप्फरपुर जिले के एक मामले में बिहार सरकार के राजस्व व भूमि सुधार विभाग के निदेशक सह अपर सचिव ने इस संबंध में आदेश पत्र लिखा है.


अतिक्रमण हटाने के लिए चलेगा अभियान
सरकार की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि बिहार सरकार की स्पष्ट नीति है कि सामाजिक महत्व और उपयोगिता के मद्देनजर श्मशान, कब्रिस्तान, गैर मजरुआ या सड़क की जमीन पर किसी भी स्थिति में निर्माण नहीं करना है. पत्र में बताया गया है कि सरकारी जमीन मसलन श्मशान, कब्रिस्तान, गैर मजरुआ या सड़क की जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए जल्द ही विशेष अभियान चलेगा. अपर सचिव ने अनधिकृत रूप से सरकारी जमीन पर निर्माण कराने के मामले की जांच करने और दोषी पदाधिकारी व कर्मचारी पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.