पटना: सरकारी तेल व गैस कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस की कीमतों में इजाफा कर दिया है. जिसके बाद अब चार फरवरी से नई दरें प्रभावी हो गई हैं. अब लोगों को नए दाम पर ही गैस सिलेंडर मिलेंगे. रसोई घरों में इस्तेमाल किए जाने वाले गैस सिलेंडर अब 25 रुपये अधिक देकर लेने पड़ेंगे.


बता दें कि इस महीने दूसरी बार एलपीजी की कीमत में बदलाव किया गया है.चार फरवरी से अब रसोई गैसों की नई कीमत लागू हो गई है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बुधवार को देर रात एलपीजी गैस की कीमत में प्रति सिलेंडर25 रुपये बढ़ा दी. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतें बढ़ने से यह बढ़ोतरी की गई है.
19 किलो के सिलेंडर कि कीमत पर 6 रुपये घटा
इसके साथ ही पटना में अब बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत 817.50 रुपये हो गई है जो पहले 792.50 रुपये थी.वहीं 19 किलो के सिलेंडर की कीमत भी इससे पहले 1 फरवरी को बढ़ाई गई थी, लेकिन अब 19 किलो के सिलेंडर की कीमत 6 रुपये घटा दी गई है.अब इसकी कीमत 1726 रूपये हो गई है. साथ ही पांच किलो वाले डोमेस्टिक रसोई सिलेंडर की कीमत अब 294 रुपये से बढ़ाकर 303 रुपये कर दी गई है. इनकी कीमतों में भी नौ रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
एक मिस कॉल से रीफिल होगा सिलेंडर
बता दें कि अब एलपीजी सिलेंडर को रीफिल या बुकिंग महज एक मिस्ड कॉल देकर करा सकते हैं. इंडियन ऑयल ने अपने एलपीजी ग्राहकों को सिलेंडर भराने के लिए मिस्ड कॉल सुविधा शुरू कर दी है. अब देश में कहीं से भी एक मिस्ड कॉल कर टंकी रीफिल करा सकते हैं. गैस रीफिल करने के लिए ग्रहक फोन नंबर 8454 955 555 का उपयोग कर सकते हैं.