वैशाली: बिहार के वैशाली जिले में सोमवार को हुए एक सड़क हादसे में पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई. घटना सहदेई कि बताई जा रही है जहां एनएच 322 पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचल दिया.


Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
इस हादसे में मौके पर ही दोनों कि मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक युवक अपने पिता के साथ बाइक से इंटर की परीक्षा देने जा रहा था वहीं घायल हुआ छात्र भी इंटर का ही परीक्षार्थी बताया जा रहा है. लोगों के मुताबिक घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा हुआ जिसके चलते पिता-पुत्र की मौके पर मौत हो गई.
जंदाहा थाने का था मृतक
बता दें कि दोनों मृतक और घायल युवक जंदाहा थाना इलाके के बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस और जंदाहा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी है. पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है.
Get Daily News Update in Hindi