बेगूसराय: अपने विवादित बयान को लेकर बेगूसराय सांसद सह भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. दरअसल, बेगूसराय के खोदावनपूर में किसान गोष्ठी दौरान अपने अभिभाषण में गिरिराज सिंह ने अधिकारियों पर विवादित बयान देकर विपक्ष के साथ निशाने पर आ गए हैं.


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार में अधिकारी किसी की नहीं सुनते हैं. जनता की वजह से ही जनप्रतिनिधी चुनकर जाते हैं. गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर कोई अधिकारी नहीं सुनता है तो बांस से मारो. उन्होंनै कहा कि वो न तो किसी अधिकारी से गलत काम करवाते हैं और नहीं गलत काम के लिए कुछ कहते हैं. उन्होंने कहा कि जो अधिकारी आपकी बात नहीं सुने तो उनकी पिटाई करो.
अधिकारी नहीं सुनते हैं बात
कार्यक्रम के दौरान गिरिराज सिंह ने कहा, लोग शिकायत करते हैं कि अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते हैं. जब भी क्षेत्र में आता हूं, लोग छोटे-छोटे पुर्जों में शिकायत लिख कर बढ़ा देते हैं. ऐसे में मेरी सलाह है कि वो अधिकारियों से काम करवाएं. अधिकारी उनके अधीन हैं. गिरिराज ने कहा कि जनता मालिक है. आपके अधिकार का हनन होगा, तो मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा. मैं आपके साथ हूँ. मनोबल ऊंचा रखिये. मैं ये नहीं सुनना चाहता कि अधिकारी बात नहीं सुनते.