नालंदाः बिहार पर्यटन के मामले में अपना अलग महत्व रखता है. खासकर, विदेशी सैलानी यहां खिचे चले आते हैं. मगध सम्राज्य का केंद्र बिंदु रहा पांच पहाड़ियों से घिरा राजगीर अपने हसीन वादियों के लिए विख्यात है. यहां, कई मनमोहक और ऐतिहासिक धरोहरों को अपनेआप में समेटे हैं.


Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
वहीं, नये साल में बिहार सरकार राजगीर में बिहार वासियों को नए-नए सौगात देने जा रही है. यहां देश का दूसरा और बिहार का पहला ग्लास ब्रिज बन कर तैयार हो चुका हैं. मनोरम छटा के लिए पर्यटकों के बीच प्रसिद्ध राजगीर में पूर्वोत्तर भारत का सबसे अत्याधुनिक जू सफारी पार्क बना है. जहां, तरह-तरह के जीव जंतु होंगे.
चीन के तर्ज पर हुआ निर्माण
बता दें कि राजगीर में बनी जू सफारी को सेंट्रल जू अथॉरिटी से मान्यता मिल गई है. नए साल 2021 में इसे आम जनता के लिए खोला जा सकता है. खास बात यह है कि जू सफारी पार्क में चीन के तर्ज पर ग्लास ब्रिज बनाया गया है, जिसका काम लगभग पूरा हो चुका है.
अत्याधुनिक रोप-वे का निर्माण
ग्लास ब्रिज के ऊपर चलकर पर्यटक काफी रोमांचित महसूस करेंगे. इसके अलावा पार्क में अत्याधुनिक रोप वे का भी निर्माण किया जा रहा है. राजगीर में चल रहे निर्मााण कार्य का सीएम नीतीश कुमार ने हालिया दिनों में जायजा भी लिया था. रोप-वे को बहुत जल्द आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा.
Get Today’s City News Updates