पटनाः बिहार के पूर्व डीजीपी वीआरएस लेने के बाद आज जेडीयू में शामिल होंगे. सीएम नीतीश कुमार से एक दिन पहले ही उनकी जेडीयू ऑफिस में मुलाकात हुई थी. मिली जानकारी के मुताबिक गुप्तेश्वर पांडेय आज शाम में जेडीयू की ज्वाइन करेंगे. वीआरएस लेने से पहले ही पांडे राजनीति में उतरने के संकेत दे दिए थे. पूर्व डीजीपी चुनाव लड़ने की इच्छा भई जाहिर कर चुके हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में गुप्तेश्वर पांडेय जेडीयू की ओर से चुनाव भी लड़ सकते हैं.


कल सीएम से हुई थी मुलाकात
बता दें कि शनिवार को गुप्तेश्वर पांडेय ने मुख्यमंत्री और जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. हालांकि, इस मुलाकात पर उन्होंने सफाई देते हुए इसे गैर राजनीतिक बताया था. लेकिन अटकलें जरुर थी कि वो जेडीयू में शामिल हो सकते हैं. मुलाकात के बाद गुप्तेश्वर पांडेय ने बताया था कि मैं यहां सीएम नीतीश कुमार से मिलने आया था. उनका धन्यवाद करने के लिए क्योंकि उन्होंने मुझे डीजीपी के रूप में अपने कर्तव्यों की सेवा करने की पूरी आजादी दी. अभी तक चुनाव लड़ने पर कोई फैसला नहीं लिया है.
ये भी पढ़ें:- महागठबंधन अलग-थलग पड़े तेजस्वी यादव, कुशवाहा के बाद अब कांग्रेस ने दी चेतावनी
आज जेडीयू में शामिल होंगे गुप्तेश्वर पांडेय
बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. चुनाव को लेकर दोनों गठबंधन की तरफ से गुणा-भाग किया जा रहा है. वहीं, सियासी घटनाक्रम भी तेजी से बदल रहे हैं. नेताओं के पार्टी छोड़ दूसरे दल में शिरकत करने का सिलसिला चल पड़ा है. वहीं, अब गुप्तेश्वर पांडेय जेडीयू में शामिल होने जा रहे हैं. गुप्तेश्वर पांडेय आज ही शाम 5 बजे पार्टी के प्रदेश कार्यालय में जेडीयू की सदस्यता ग्रहण करने वाले हैं.
Get Daily City News Updates