सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है जिसे जान हर कोई हैरान हैं. शस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 20वीं बटालियन के जवानों ने बड़ी कार्रवाई में भारत-नेपाल मेजरगंज बॉर्डर पर दर्जनों हड्डियों के साथ एक तस्कर को दबोचा है.


एसएसबी जवानों ने तलाशी के दौरान शख्स के थैले से 22 इंसानी खोपड़ी के अलावा मानव शरीर के अन्य हिस्सों की दर्जनों हड्डियां बरामद की गई है. आरोपी शख्स ने पूछताछ के दौरान चौंकाने वाले खुलासे किए हैं जिसे सुन मौजूद एसएसबी के जवान भी हैरत में पड़ गए. पूछताछ में बताया कि वो मानव हड्डियों का बांसुरी बनाया जाता था.
काठमांडू में बेचता था हड्डियां
सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने जिस शख्स के साथ इंसानी हड्डियों को बरामद किया है वह शख्स मूल रुप से नेपाल का निवासी है. शख्स ने कहा कि इन मानव हड्डियों को नेपाल के काठमांडू शहर ले जाने वाला था. साथ ही उसने कहा कि वो इन मानव खोपड़ियों व हड्डियों को वहां पहुंचकर एक व्यापारी को बेचता.
ये भी पढ़ेंः आम बजट पर तेजप्रताप यादव ने जो कहा, पढ़ कर हंसी नहीं रोक पायेंगे
वहीं एसएसवी के जवानों के गले से मानव हड्डियों के इस्तेमाल से बांसुरियां बनाने की बात नहीं उतर रही है. एसएसबी के जवानों को संदेह है कि ये मानव तस्करी से जुड़ा केस भी हो सकता है.