आज पूरे देश में दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. हालांकि, दीपावली भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के अलग-अलग देशो में भी मनाया जा रहा है. विदेशों में भी दिवाली की झलक देखी जा रही है. प्रकाश के पर्व दिवाली के मौके पर अमेरिका के न्यूयार्क शहर की गगनचुंबी इमारत ‘एम्पायर स्टेट बिल्डिंग’ को नारंगी रोशनी से सजाया गया है.


न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और कनेक्टिकट के त्रि-राज्य क्षेत्र के फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन (एफआईए) ने एम्पायर स्टेट बिल्डिंग के साथ भागीदारी करते हुए दिवाली के मद्देनजर प्रतिष्ठित मैनहट्टन भवन को शुक्रवार को नारंगी लाइट से रोशन किया है.
Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
Happy #Diwali from NYC!
We’re joining @FIANYNJCTorg in celebrating the festival of lights by turning our own lights all orange tonight! #ESBright
📷: filipspinka/IG pic.twitter.com/6QKyZlNHsF
— Empire State Building (@EmpireStateBldg) November 13, 2020
ये भी पढ़ेंः कप्तान कोहली ने फैंस को दिवाली की बधाई देते हुए भेजा खास मैसेज, वीरू पाजी ने अपने अंदाज में किया विश
न्यूयार्क में हैप्पी दिवाली
‘एम्पायर स्टेट बिल्डिंग’ ने एक ट्वीट में कहा, ‘न्यूयॉर्क से हैप्पी दिवाली. हम आज रात सभी लाइटों को नारंगी कर प्रकाश के पर्व का जश्न मना रहे हैं.’’ एफआईए का कहना है कि उसने ‘दिवाली सूप एंड किचन’ की पहल के तहत न्यूजर्सी, न्यूयॉर्क और कनेक्टिकट में दस हजार लोगों को भोजन परोसा. इसका उद्देश्य त्योहार से संबंधित भारतीय परंपरा, संस्कृति और रीति-रिवाजों से लोगों को अवगत कराना था.
Get Today’s City News Updates