हाजीपुर: बुधवार को हुए एक सड़क हादसा में आरजेडी विधायक की जान बाल-बाल बची. वौशाली जिला स्थित महात्मा गांधी सेतु पर उस मोरवा के राजद विधायक रणविजय साहू के वाहन में ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates


दुर्घटना में आरजेडी विधायक की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि, विधायक रणविजय साहू समेत कार सवार सभी बाल-बाल बच गए. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया. पुलिस मामले की छानबीन कर जा रही है. विधायक रणवीर साहू ने बताया कि वो पटना से समस्तीपुर किसान गोष्ठी में जाने के लिए निकले थे. इसी दौरान गांधी सेतु पर ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें वह बाल-बाल बच गए.
गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है वहीं, विधायक को हल्की चोट आई है. विधायक रणविजय साहू ने बताया कि उन्हें इस हादसे में हल्की चोटें आई हैं. बाद में विधायक दूसरे गाड़ी से सवार होकर समस्तीपुर की ओर रवाना हो गए. इधर घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
Get Today’s City News Updates