आराः भोजपुर जिले एक शख्स अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां, एक शख्स ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया है कि वह उसके दोस्त के साथ चार साल के बेटे को लेकर भाग गई है. पति ने यह भी आरोप लगाया कि तीन लाख की ज्वेलरी और 70 हजार नकद भी अपने साथ ले गई. मामला संदेश थाना इलाके के तीर्थकौल गांव का बताया जा रहा है.


पत्नी की खोजबीन के बाद जानकारी नहीं मिलने पर पति ओम प्रकाश साव ने संदेश थाने में 11 जनवरी को प्राथमिकी दर्ज कराई. पति ने लिखित आवेदन में पत्नी और दोस्त ओम कुमार उर्फ ननकी के बारे में जिक्र किया है. ओम प्रकाश साव ने कहा कि रिश्तेदारों के यहां भी फोन पर पत्नी के बारे में जानकारी लेने पर कुछ भी पता नहीं चलने पर संदेश थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई.
ये भी पढ़ेंः सिंगापुर में रहती हैं लालू की डॉक्टर बेटी रोहिणी आचार्य, जानिए लाइफ स्टाइल और परिवार के बारे में
पति के साथ रहने से इनकार
पीड़ित पति ने थानाध्यक्ष से इस मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की है. दूसरी तरफ एफआईआर होने की
प्राथमिकी दर्ज होने की जानकारी मिलने के बाद गुरुवार को पत्नी अपने बेटे के साथ एसपी कार्यालय पहुंची. भोजपुर एसपी हर किशोर राय के सामने हाजिर हुई. उसने बताया कि पति की प्रताड़ना से परेशान होकर उसने ससुराल छोड़ दिया था. एसपी हर किशोर राय के सामने महिला ने पति से अलग रहने की इच्छा जताई है. एसपी के आदेश पर महिला को पुलिस अपने साथ संदेश थाना लेकर आई.