पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का नामांकण जारी है. जहां, महागठबंधन ने सीट शेयरिंग का ऐलान कर दिया है. वहीं, एनडीए में अब तक पेंच फंसा हुआ है. एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान के नीतीश के खिलाफ तल्ख तेवर से सीटों का मसला अब तक नहीं सुलझ सका है. दिल्ली में कल होने वाली एलजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक रामविलास पासवान की तबीयत बिगड़ने की वजह से ऐन वक्त पर रद्द कर दिया गया.


Immediately Receive Daily CG Newspaper Updates
वहीं, एनडीए में चल रहे मंथन के बीच आज दिल्ली में बीजेपी और एलजेपी की अहम बैठक होगी. बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शाम 6 बजे होगी है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्रीय चुनाव समिति के सभी सदस्य शामिल होंगें. दूसरी तरफ लोक जनशक्ति पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक आज दोपहर 3 बजे से होगी.


एलजेपी के लिए महत्वपूर्ण है बैठक
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अस्पताल में भर्ती केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान की तबीयत अचानक बिगड़ गई. इस खबर के बाद उनके बेटे लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान अस्पताल पहुंचे. दूसरी तरफ रामविलास पासवान की तबीयत बिगड़ने के बाद लोजपा संसदीय बोर्ड की बैठक को टाल दिया गया. वही, बैठक आज किया जाएगा जिसमें एनडीए में रहने या अलग होने पर फैसला होगा.
ये भी पढ़ेंः नीतीश पर एलजेपी के हमले से तिलमिलाई जेडीयू ने चिराग पासवान को दे डाली नसीहत, कहा-काजल की…
Get Daily City News Updates