पटना: सीएम नीतीश कुमार ने राजधानी पटना में बिहार के पहले और सबसे बड़े एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया. पटना के दीघा से एम्स के बीच बने एलिवेटेड कॉरिडोर के उद्घाटन के मौके डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी और पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय के साथ स्थानीय सांसद रामकृपाल यादव भी मौजूद रहे.


Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
एलिवेटेड रोड के निर्माण में 1289.25 करोड़ रुपये की लागत आई है. एम्स-दीघा एलिवेटेड पथ के लोकार्पण से के माध्यम से दूरी घटेगी और लोगों को यातायात में सहूलियत होगी. एलिवेटेड कॉरिडोर के साथ 106 मीटर लंबा रेल ओवर ब्रिज भी बना है. वहीं, बेली रोड पर नहर के समीप पहले से बने रेल ओवर ब्रिज के कारण इसे उस जगह पर 25 मीटर ऊंचा करना पड़ा है. जबकि पुल निर्माण में इंजीनियरिंग से जुड़ी कई नई तकनीक का इस्तेमाल किया गया है.
Get Today’s City News Updates
देखें उद्घाटन की तस्वीरेंः





