मधुबनीः जम्मू-कश्मीर के गलवान घाटी पोस्ट पर तैनात बिहार के एक लाल ने अपनी शहादत दे दी. जिले के जयनगर थाना क्षेत्र स्थित कोरहिया गांव निवासी इंडियन आर्मी बिहार रेजिमेंट के जुनियर कमांडिंग आफिसर 39 वर्षीय हेम शंकर प्रसाद शहीद हो गये. जिसके बाद उनका पार्थिव शरीर पैतृक निवास पहुंचा.


Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
शहीद का पार्थिव शरीर पहुंते ही कोरहिया गांव में कोहराम मच गया. अपने लाल के पार्थिव शरीर को देख आस-पास के लोगों की आंखे नम हो गई. ग्रामीणों ने शौक सभा मनाया और आज उसकी पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई दी. पंच तत्व में विलीन होने से पहले आर्मी के जवानों ने शही को सलामी दी.
ये भी पढ़ेंः बीएसएफ जवान की शव यात्रा में उमड़ा जन सैलाव, पिता के मुखाग्नि देते देख रो पड़े लोग
ग्रामीणों ने अपने लाडले को नम आंखों से अंतिम विदाई दी. हालांकि, हेम शंकर प्रसाद की अंतिम विदाई के क्षण ग्रामीणों ने देश भक्ति गीत बजाकर शोकाकुल हो गए. अंतिम विदाई में खजौली के बीजेपी विधायक अरुण शंकर प्रसाद भी शामिल हुए. विधायक ने कहा कि हेम शंकर प्रसाद जी के जाने से समाज को अष्ठपुष्ठ क्षति हुई है.
Get Today’s City News Updates