0Shares

Saudi Arab – हम में से कई लोगो का सपना होता है की हम सऊदी अरब में जाके काम करें। कई लोग जाते भी है और शुरुआत में ही ऐसी गलती कर बैठते है जिससे मुश्किल में पड़ जाते है। कभी कभी अनजाने में की गई गलती की वजह से उनपर जुरमाना भी लग जाता है , तो कभी देश से निर्वासित भी उन्हें कर दिया जाता है। मगर आप ऐसी गलती न करें इसके लिए हम इस वोइडो में आपको 10 ऐसी बातें बतायेंगे जिसका आपको सऊदी अरब जाने के बाद ख्याल रखना है।

इन 10 चीज़ों पर है का रखे ख्याल

  • आप अपने साथ किसी भी प्रकार की शराब , ड्रग्स, सुअर का मांस, ख़सखस, नशीली दवाइयां,पोस्तदाना का आयात न करें। इन्हे आयात करना अपराध की श्रेणी में आता है। अगर आपने ऐसा किया तो आपको जुर्माने के साथ कई महीनो की जेल भी हो सकती है।
  • 2. कपड़े यदि आप महिला है तो आप सऊदी अरब में जाकर शार्ट ड्रेस न पहने। ऐसे कपड़ो का धारण करे जो ढीले ढाले हो। हलाकि सऊदी में पुरुषों की ड्रेस भी पूरी ढकी होती है। इसीलिए पुरे बदन को ढकने वाले और ढीले कपड़े हीउ पहने।
  • यहां आने के बाद अगर आप खरीदारी या खाने के लिए बाहर जाना चाहते हैं तो नमाज़ के समय के अनुसार योजना बनाएं क्योंकि सभी व्यवसाय प्रार्थना समय (दिन में पांच बार) के दौरान बंद हो जाएंगे। अगर आप नमाज के समय बहार जायेंगे तो उस वक़्त आपको कुछ नहीं मिलेगा।
  • अगर आप सऊदी अरब जाते है तो वहां स्थानीय लोगों के साथ धर्म, राजा, राजनीति आदि के बारे में चर्चा से ना करें नहीं तो आप मुसीबत में पड़ सकते है ।

Alao Read – सऊदी अरब में हुआ बर्फ़बारी का High Alert !

  • यदि आप एक गैर मुस्लिम हैं तो सार्वजनिक रूप से कोई भी धार्मिक कार्य न करें। आप इंडोर धार्मिक कार्य कर सकते है।
  • यदि आप नवम्बर से जनवरी तक आ रहे हैं, तो आप ज्यादातर स्थानों पर ठंडा या सुखद मौसम पाएंगे। वर्ष के अन्य महीनों में आपको यह बहुत गर्म लगेगा, इसलिए अपने बैग इसी अनुसार पैक करें।
  • अगर आप मौज़ मस्ती करने के लिए देश की यात्रा करना चाहते हैं, तो याद रखें कि आपको यहां कोई नाइट क्लब, बार नहीं मिलेंगे। दो मल्टीप्लेक्स हैं, एक रियाद में और एक जेद्दाह में। आप कुछ खूबसूरत द्वीपों, समुद्र तटों, पुरातत्व स्थलों, रेगिस्तानों, टीलों, शॉपिंग मॉल आदि की यात्रा कर सकते हैं।
  • रेस्तरां, सरकारी कार्यालयों, विश्वविद्यालयों आदि में लिंग आधारित अलगाव है। आपको एकल और परिवारों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार मिलेंगे। एकल खंड केवल एकल पुरुषों के लिए हैं, जबकि परिवार एकल महिलाओं और परिवारों के लिए हैं। तो इस बात का ध्यान रखें।
  • पंजीकृत टैक्सियों को किराए पर लें और निजी टैक्सी से बचें क्योंकि कुछ वास्तव में लापरवाह ड्राइवर हैं।
  • हमेशा अपना पासपोर्ट या निवास आईडी अपने साथ रखें। कभी आपको इसकी जरुरत पड़ सकती है।
  • वही अगर आप रमजान के महीने में सऊदी अरब जा रहे है तो आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा। जैसे रमजान के महीने में चाहे आप रोजा रखें या न रखें सार्वजानिक जगहों पर दिन में खाने की मनाही होती है।