पटनाः बिहार बोर्ड की 12वीं के रिजल्ट आ गए हैं. ऐसे में अब छात्र दसवीं यानी मैट्रिक के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. 12वीं के रिजल्ट जारी करते वक्त बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा था कि अप्रैल के पहले सप्ताह में मैट्रिक का रिजल्ट जारी हो सकता है. यानी 5 अप्रैल तक मैट्रिक का रिजल्ट आ सकता है.


इस साल पूरे बिहार में 1,525 परीक्षा केंद्रों मैट्रिक बोर्ड परीक्षा का आयोजन हुआ था. जिसमें लगभग 16.84 लाख छात्रों ने भाग लिया था. मैट्रिक के परीक्षार्थी बिहार बोर्ड की वेबसाइटों bsebonline.in, biharboardonline.com और biharboardonline.bihar.gov.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
पिछले साल मई में आया था रिजल्ट
बता दें कि पिछले साल बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में 80.59 विद्यार्थी पास हुए थे. हालांकि कोरोना काल में परीक्षा परिणाम 26 मई को जारी किया गया था. पिछले साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 4,03,392 विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन, 524217 सेकेंड डिवीजन और 2,75,402 विद्यार्थी थर्ड डिवीजन से पास हुए थे.