खगड़ियाः बिहार में नये सरकार के गठन के बाद अपराध में तेजी देखी गई है. वहीं, रविवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले जदयू नेता की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. सुबह टहलने के लिए घर से निकले नरेश राम को अपराधियों ने नजदीक से गोली मार हत्या कर दी.


Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
गोली लगते ही नरेश राम की मौत हो गई. इस घटना के विरोध में लोग सड़कों पर उतर गए. वहीं, सभी दुकानें बंद हैं. लोगों में पुलिस के खिलाफ गुस्सा है. वहीं, हत्या के विरोध में पंचायत प्रतिनिधियों ने बैठक की है. घटना खगड़िया के बेलदौर में हुई है. मृतक नरेश राम जदयू नेता हैं. जदयू नेता बेलदौर से वर्ष 2001-2010 तक पंचायत समिति सदस्य रह चुके थे.
गोली मार कर गड्डे में धकेला
बता दें कि मृतक नेता जदयू के बेलदौर प्रखंड उपाध्यक्ष भी रहे थे. वे जदयू से लगातार जुडे़ हैं. जानकारी के मुताबिक नरेश राम रोज की तरह बेलदौर-सड़कपुर पथ पर मॉर्निग वाक कर रहे थे. लगभग 10 की संख्या में लोग मॉर्निंग वाक में शामिल थे. इस दौरान सड़कपुर पुल के समीप अपराधियों ने खिंचकर चार गोली मारी. इसके बाद उन्हें बगल के पानी भरे गड्डे में धकेल कर फरार हो गए.
Get Today’s City News Updates