पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार जेडीयू की स्थिति कुछ ठीक नहीं रही. जेडीयू मात्र 43 सीट पर सिमट गई. इसके बाद जेडीयू में भारी फेर-बदल का दौर चल रहा है. एनडीए में बीजेपी पहले ही संगठन को मजबूत करने के लिए जिलों में प्रभारियों की नियुक्ति की थी. इसके बाद जेडीयू ने भी बिहार के 39 लोकसभा क्षेत्र में प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है.


जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा की तरफ से जारी पत्र के मुताबिक 40 लोकसभा क्षेत्र में से 39 लोकसभा क्षेत्र में अपने प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है. वहीं, बचे हुए 1 लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी मनोनयन भी जल्द ही कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः मानव श्रृंखला को लेकर तेजस्वी की ललकार, निकलो घरों से…मैं भी निकलूंगा
जानिए कौन किस लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी बनाये गए हैं. देखिए पूरी लिस्ट…