पटनाः बिहार विधानसभा का बजट सत्र 4 दिन का नहीं बल्कि 19 फरवरी से 24 मार्च तक चलेगा. ऐसे में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर जमकर भड़ास निकाली है. पहले तो नीरज कुमार ने ट्वीट कर बिहार विधानसभा सत्र की जानकारी दी.


Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
इसके बाद नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को चुनौती देते हुए तैयार रहने की नसीहत भी दी. नीरज कुमार ने जमकर भड़ास निकालते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जमकर क्लास ली. नीरज कुमार ने कहा कि बजट सत्र के बारे में पहले ही बयानबाजी कर सीएम और डिप्टी सीएम आवास का घेराव करने का ऐलान किया था. लेकिन सरकार की तरफ से इस संदर्भ में कोई घोषणा ही नहीं की गई थी.
नीरज कुमार का ट्वीट देखेंः
तेज सियासत का एक्सीडेंटल वेग
बना मचिया मैन की गले का घेघ
सत्रावधि पर बड़बोले बबुआ
बनते हो हंगामे के अगुआ
सपना होता कैसे पूरा
जब मन मस्तिष्क में भरा हो कूड़ा
भोंपू, गर्जन नही चलेगा
जवाब कड़कदार मिलेगा— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) January 20, 2021
4 दिन नहीं अब 19 फरवरी से 24 मार्च तक का होगा सत्र @yadavtejashwi तैयार रखिएगा आदतन तख्ती
सत्र की गरिमा खातिर कुछ पढ़ लीजिएगा
समझ में न आए तो बेऊर और तिहाड़ से पूछ लीजिएगा।— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) January 20, 2021
वहीं, आरजेडी को घेरने की तैयारी अभी से शुरु हो गई है छोटे सत्र को लेकर तेजस्वी यादव के दिए गए बयान पर जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी यादव को चरवाहा विद्यालय के दिनों की याद कराते हुए जमकर निशाना साधा जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने तेजस्वी यादव को पढ़ने की नसीहत भी दे डाली.
Get Today’s City News Updates