पटना. बिहार विधानसभा चुनाव में बागी तेवर दिखाने वाले नेताओं पर जेडीयू ने कार्रवाई की. पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने वाले 15 नेताओं को जेडीयू ने 6 साल के लिए निष्काषित कर दिया है.


पार्टी लाइन का मानना है कि ये नेता पार्टी से बग़ावत कर दूसरे पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं. साथ ही कई दूसरी पार्टियों की मदद भी कर रहे हैं.
बता दें कि जेडीयू ने रामेश्वर पासवान, प्रमोद चंद्रवंशी, अरुण कुमार, तजम्मल खां, अमरेश चौधरी, शिवशंकर चौधरी, सिंधु पासवान, करतार सिंह, राकेश रंजन, ददन पहलवान, सुमित सिंह, भगवान सिंह कुशवाहा, रणविजय सिंह, कंचन गुप्ता और मुंग़ेरी पासवान को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.
राजद ने 30 स्टार प्रचारकों की तैयार की सूची
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार का दौर शुरू हो चुका है. महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी राजद ने भी अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है.
राजद ने इस सूची में 30 नेताओं को जगह दी है, जिनको बिहार की 243 सीटों पर महागठबंधन और राजद के लिए प्रचार करना है. स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सबसे पहला नाम बिहार के पूर्व सीएम और लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी का है.
Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
इसके अलावा उनके परिवार से दोनों बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव और तेज प्रताप यादव समेत डॉक्टर मीसा भारती को भी स्टार प्रचारकों की सूची में जगह मिली है.


ये भी पढ़ें.लालू कैबिनेट पर उठाए गए सवाल पर भड़के तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर किया जोरदार पलटवार
डिजिटल के माध्यम से भी कर रहे चुनाव प्रचार
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में अब कुछ ही दिन बचे है. ऐसे में सभी पार्टियां जोर शोर से मतदाताओं तक पहुंच कर उन्हें लुभाने में जुटी हैं. प्रत्याशियों का ऐलान हो रहा है.
साथ ही अब राजनीतिक दल डिजिटल माध्यम से भी चुनाव प्रचार करने लगे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सॉन्ग बनाकर बीजेपी ने ट्विटर पर शेयर किया. इसका टाइटल रखा ‘बिहार में ई बा’ मतलब बिहार में यह हुआ.
Get Today’s City News Updates
इसमें बिहार में अब तक एनडीए सरकार में हुए विकास कार्यों का दावा किया गया है. लेकिन कुछ देर में ही ‘बिहार में ई बा’ वीडियो ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. कुछ लोग इसके समर्थन में आए तो कुछ नीतीश कुमार सरकार को घेर रहे हैं.