पटनाः हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम जीतन राम मांझी जेडीयू के पक्ष में खड़े हो गए हैं. अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू विधायकों को बीजेपी में शामिल कराना का मामला बढ़ता ही जा रहा है. इसको लेकर नीतीश कुमार के करीबी रहे जातन राम मांझी ने इस तरह की गलती दुहराने से परहेज करने की नसीहत दी है.


Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
जीतनराम मांझी ने बुधवार (30 दिसंबर) को ट्वीट कर कहा कि अरुणाचल प्रदेश में जो हुआ, वह स्वच्छ राजनीति का तकाजा नहीं है. बीजेपी आलाकमान को नसीहत देते हुए कहा कि ऐसी गलती दोबारा न होने पाए, इसका ख्याल रखें. मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार को कमजोर समझने वालों को शायद नहीं पता है कि हम मजबूती से उनके साथ खड़ा है.
अरूणाचल प्रदेश में जो हुआ वह स्वच्छ राजनीति का तक़ाज़ा नहीं है।.@BJP4India नेतृत्व से अनुरोध है कि ऐसी गलती दोबारा ना हो पाए इसका ख़्याल रखें।@NitishKumar जी को कमजोर समझने वालों को शायद नहीं पता है कि #HAM मज़बूती से उनके साथ है।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) December 30, 2020
अरुणाचल प्रदेश में जदयू के सात में से छह विधायकों को बीजेपी में शामिल कराने की बात से जीतनराम मांझी खासे नाराज हैं. एक अन्य ट्वीट में मांझी ने अपने स्वास्थ्य की भी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि मैं रोज योग कर रहा हूं. मेरी सेहत सुधर रही है और जल्द ही आप सब के बीच लौटूंगा.
Get Today’s City News Updates