पटनाः हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सुप्रीमो पूर्व सीएम जीतनराम मांझी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. पूर्व सीएम की स्थिति बिगड़ने पर पटना एम्स में भर्ती कराया गया है. जहां, उनकी हालत स्थिर है.


Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
पटना एम्स में रविवार को अस्पताल में भर्ती जीतन राम मांझी लगातार डॉक्टरों की टीम की निगरानी में हैं. डॉक्टर लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. वहीं, सांस लेने में परेशानी को देखते हुए मांझी को ऑक्सीजन दिया जा रहा है. सोमवार को उन्हें प्लाज्मा भी चढ़ाया गया था.
ट्वीट कर पूर्व सीएम ने दी थी जानकारी
इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत में सुधार है. 12 दिसंबर को कोरोना संक्रमित होने के बाद ट्वीट कर संपर्क में आए लोगों को अपना जांच करवाने की सलाह दी थी. होम आइसोलेशन में रह रहे मांझी का शनिवार को एम्स में सीटी स्कैन कराया गया.
ये भी पढ़ेंः कोरोना पॉजिटिव पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की बिगड़ी स्थिति, AIMS में हुए भर्ती
रविवार को हुए थे भर्ती
डॉक्टरों ने अस्पताल में एडमिट होने की सलाह दी लेकिन वे होम आइसोलेशन में चले गए. हालांकि, पूर्व सीएम की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद रविवार सुबह एम्स पहुंचाया गया.
Get Today’s City News Updates