एंटरटेनमेंट डेस्कः भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया को ड्रग्स मामले में एनसीबी ने अरेस्ट कर 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. ड्रग्स केस में भारती और हर्ष का नाम आने से जहां उनके फैन्स को करारा झटका लगा है, वहीं राजू श्रीवास्तव और जॉनी लीवर जैसे पॉप्युलर कमीडियन हैरत में हैं.


जॉनी लीवर ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में कहा, ‘मैं भारती और हर्ष से सिर्फ एक बात कहना चाहूंगा. जब आप लोग बाहर आओ तो साथ काम करने वाले छोटे और बड़े हर आर्टिस्ट से गुजारिश करना कि वो ड्रग्स का सेवन न करें.’
ये भी पढ़ेंः ड्रग्स केस में कॉमेडियन भारती और उनके पति को कोर्ट ने दिया तगड़ा झटका, एनसीबी ने भी कसा शिकंजा
जॉनी लीवर ने आगे कहा, ‘संजय दत्त को देखो उन्होंने दुनिया के सामने कबूल किया कि ड्रग्स लेते थे. इससे बड़ा और क्या उदाहरण होगा?’अपनी गलती स्वीकारो और ड्रग्स छोड़ने की कसम खाओ. इस केस के लिए तुम्हें कोई फूलों का गुलदस्ता देने नहीं आएगा.’
Get Daily City News Updates