पटनाः करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह ने सरकार और वरीय पदाधिकारी से गुहार लगाई है. उनका कहना है कि मुझे जान से मारने की साजिश रची जा रही है. राजधानी पटना के राजीव नगर में मीडिया को करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह ने संबोधित किया.


सुनील सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सुनील सिंह की जमीन को कुछ दबंग हथियाना चाहते हैं और इस काम में असामाजिक तत्व का साथ सत्ता संरक्षित कुछ नेता और प्रशासनिक अधिकारी दे रहे हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शिकायत करने के बावजूद भी पुलिस कोई एक्शन नहीं ले रही है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना पर हाई लेवल मीटिंग में बड़ा फैसला, हर ब्लॉक में बनेगा क्वारंटाइन सेंटर, अलर्ट पर आपदा प्रबंधन विभाग
सुनील सिंह को भी यह डर है कि कहीं मधुबनी कांड की तरह ही उनके साथ भी कोई अनहोनी ना हो जाए. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नेता और पुलिस उन्हें और उनके परिवार को प्रतिदिन टारगेट कर रहे हैं. इसीलिए इस मामले में सुनील सिंह ने सरकार और वरीय पदाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट