पटनाः अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू के विधायकों को बीजेपी में शामिल कराने पर बवाल मचा है.जेडीयू सांसद चदेश्वर चंद्रवंशी ने कहा कि बिहार में इसका प्रभाव नहीं पड़ने वाला है. हालांकि, बीजेपी के इस रवैये से नाराजगी भी जाहिर की.


Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
अरुणाचल प्रदेश की घटना के बाद जेडीयू नेता तिलमिलाए हुए हैं. बिहार जेडीयू के नेता इस संबंध में कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. वहीं, जेडीयू के महासचिव के. सी. त्यागी का कहना है कि राज्य में सरकार को कोई खतरा नहीं था, ऐसा करके गठबंधन धर्म का उल्लंघन किया है. जेडीयू महासचिव सह प्रवक्ता केसी त्यागी ने बीजेपी का ऐसा नहीं करना चाहिए था.
ये भी पढ़ेंः जेडीयू में टूट के बाद पटना में पार्टी की बैठक, बीजेपी ने किया कटाक्ष भरा बयान
केसी त्यागी ने कहा कि बीजेपी की तरफ से किया गया व्यवहार ठीक नहीं है. केसी त्यागी ने कहा कि अरुणाचल में जेडीयू मुख्य विपक्षी पार्टी है. लेकिन जेडीयू ने हालिया ने ऐसा कुछ नहीं की जिससे उन्हें अपनी संख्या बढ़ानी पड़े. बावजूद इसके बीजेपी ने मित्र की तरह व्यवहार नहीं किया.
Get Today’s City News Updates