पटनाः दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के जन्मदिन पर उनके फैंस उन्हें मिस कर रहे हैं. वहीं परिवार वाले साथ बिताए हुए लम्हों के साथ सुशांत को याद करते हुए तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. वहीं, भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव ने भी सुशांत को जन्मदिन के मौके पर याद किया है.


Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
खेसारी लाल यादव ने सोशल मीडिया में लिखा, ”एक बिहारी जो देश का सितारा था, ना जाने कितना कुछ देश को दे सकता था लेकिन ऊपर वाले को शायद कुछ और मंजूर था. भाई का आज जन्मदिन है, भाई अपना ध्रुव तारा बनकर, वहा भी दिल ही जीत रहा होगा. अपनी मां के साथ उनके गोद में शायद वो फिर से ऐसे ही खुश हो. लव यू भाई!
#SushantSinghRajput”
ये भी पढ़ेंः सुशांत के बर्थ डे पर इमोशनल हो गए विधायक भाई, लिखा रुलाने वाला पोस्ट
वहीं, सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई और छातापुर से बीजेपी के विधायक नीरज कुमार सिंह उर्फ नीरज बब्लू ने भी छोटे भाई को याद किया है. नीरज सिंह ने सोशल मीडिया में उनके साथ में एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ”मेरे भाई सुशांत, तुम अमर हो. हम सभी के दिलो मे हमेशा जिन्दा रहोगे”.
Get Daily News Update in Hindi