पटनाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े भाई का गुरुवार की शाम निधन हो गया था. लालू प्रसाद यादव के बड़े भाई का अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया गया. अंतिम संस्कार में लालू प्रसाद के दोनों बेटे तेजस्वी और तेजप्रताप यादव भी शामिल हुए.


तेजस्वी ने चाचा के अंतिम संस्कार के पहले अपने बड़े भाई तेज प्रताप यादव के साथ अर्थी को कंधा भी दिया. तेजस्वी ने तस्वीरों को सोशल मीडिया में शेयर करते हुए लिखा है, बड़े चाचा जी की अंतिम यात्रा में सम्मिलित होकर उन्हें अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की. परिवार को सदैव आपकी कमी खलेगी. आपको मोक्ष की प्राप्ति हो, ईश्वर से यही प्रार्थना है. ॐ शांति.
पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. लालू यादव के बड़े भाई महावीर राय का की गुरुवार शाम पटना के आईजीआईएमएस में निधन हो गया. आईजीआईएमएस में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया है. राय के निधन की खबर मिलते ही राबड़ी आवास पर सन्नाटा पसर गया था. बड़े पापा के निधन की खबर सुनते ही तेजस्वी यादव गुरुवार को अपने चाचा के निधन के बाद परिवार के सदस्यों के साथ आईजीआईएमएस हॉस्पिटल पहुंचे थे. लालू प्रसाद यादव के बड़े भाई महावीर राय पिछले कई सालों से बीमार चल रहे थे.