रांची/पटनाः चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव को फिलहाल राहत नहीं मिल पाई है. जमानत याचिका पर आज रांची हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने सुनवाई छह हफ्ते तक के लिए टाल दिया है. ऐसे में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के परिवार, नेता और कार्यकर्ताओं के हाथ निराशा लगी है.


हाईकोर्ट के आदेशानुसार लालू यादव द्वारा अभी तक पूरी की जा चुकी सजा की अवधि के संबंध में कागजात जमा नहीं कर सके हैं. जिसके कारण सुनवाई टल गई है. झारखंड के दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में हो रही रांची हाईकोर्ट में शुक्रवार की सुनवाई हुई. खास बात यह है कि लालू प्रसाद यादव के वकील के आग्रह पर ही हाईकोर्ट ने सुनवाई टाल दी है.
Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
हाईकोर्ट को नहीं मिला कागजात
लालू प्रसाद यादव की आधी सजा पूरी हो जाने की दलील से संबंधित कागजात रांची हाईकोर्ट ने मांगे थे, लेकिन सीबीआइ की निचली अदालत से कागजात नहीं मिल पाया है. लालू यादव के वकील प्रभात कुमार ने बताया कि इसके लिए अपील की गई है, उम्मीद है कि कागजात जल्द ही मिल जाएगा.
तीन मामलों में मिल चुकी है जमानत
बता दें कि चारा घोटाला के पांच मामलों में से चार में लालू प्रसाद यादव को सजा मिल चुकी है जबकि, डोरांडा कोषागार के एक मामले में निचली अदालत में सुनवाई चल रही है. हालांकि, लालू प्रसाद को तीन मामलों में जमानत मिल चुका है, दुमका कोषागार मामले में जमानत मिलते ही जेल से बाहर आ जाएंगे.
Get Today’s City News Updates