पटनाः बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. इस बार तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. 28 अक्टूबर को पहले चरण की वोटिंग होगी जबकि 10 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. वहीं, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट किया है.


लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर राज्यवासियों से चुनावी समर में भाग लेने की अपील की है. वहीं, ट्वीट के जरिए सत्तापक्ष को उखाड़ फेकने की अपील की है. लालू प्रसाद यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘उठो बिहारी, करो तैयारी जनता का शासन अबकी बारी. बिहार में बदलाव होगा अफ़सर राज ख़त्म होगा. अब जनता का राज होगा.
उठो बिहारी, करो तैयारी
जनता का शासन अबकी बारीबिहार में बदलाव होगा
अफ़सर राज ख़त्म होगा
अब जनता का राज होगा— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 25, 2020
मतदान के लिए चुनावायोग की तैयारी
बता दें कि बता दें कि पिछली बार विधानसभा चुनाव 7 चरणों में संपन्न हुआ था. इस बार कोरोना और बाढ़ के चलते कम चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं. बता दें कि बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त हो रहा है. कोरोनाकाल में करवाए जा रहे इस इलेक्शन को लेकर चुनाव आयोग ‘सहज, सुगम और सुरक्षित मतदान’ का स्लोगन देने जा रहा है. इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में कोविड 19 संक्रमित मरीजों, दिव्यांगों और 80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा दी जा रही है.
Get Daily City News Updates