पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही सियासत तेज हो गई है. सीएम नीतीश कुमार ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लालू परिवार पर हमला बोला था. वहीं, आरजेडी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए सोशल साइट में एक कविता पोस्ट की है.


लालू प्रसाद यादव ने लिखा, “जिसने चलाया पैदल बिहारी बदल दो उसको अबकी बारी.जिसने छीनी नौकरी सारी, बदल दो उसको अबकी बारी जिसने वोट से की गद्दारी. बदल दो उसको अबकी बारी. जिसके राज में हिंसा भारी, बदल दो उसको अबकी बारी. जिसके राज में तंग है नारी बदल दो उसको अबकी बारी. जिसने सबकी तरक्की मारी बदल दो उसको अबकी बारी. अरे काहे की डबल इंजन सरकार. जो तलवार है दोधारी बदल दो उसको अबकी बारी, जिससे तंग किसान व्यापारी बदल दो उसको अबकी बारी.”
जिसने चलाया पैदल बिहारी
बदल दो उसको अबकी बारी
जिसने छीनी नौकरी सारी
बदल दो उसको अबकी बारी
जिसने वोट से की गद्दारी
बदल दो उसको अबकी बारीजिसके राज में हिंसा भारी
जिसके राज में तंग है नारी
बदल दो उसको अबकी बारी
जिसने सबकी तरक्की मारी
बदल दो उसको अबकी बारी pic.twitter.com/dZozHqVnmv— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 26, 2020
शुक्रवार को भी किया था ट्वीट
इससे पहले शुक्रवार को भी लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर राज्यवासियों से चुनावी समर में भाग लेने की अपील की है. वहीं, ट्वीट के जरिए सत्तापक्ष को उखाड़ फेकने की अपील की है. लालू प्रसाद यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘उठो बिहारी, करो तैयारी जनता का शासन अबकी बारी. बिहार में बदलाव होगा अफ़सर राज ख़त्म होगा. अब जनता का राज होगा.
उठो बिहारी, करो तैयारी
जनता का शासन अबकी बारीबिहार में बदलाव होगा
अफ़सर राज ख़त्म होगा
अब जनता का राज होगा— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 25, 2020
ये भी पढ़ेंः बिहार में चुनाव के तारीखों की घोषणा होते ही लालू यादव ने भरी हुंकार, उठो बिहारी….
10 नवंबर को आएगा परिणाम
बता दें कि बता दें कि पिछली बार विधानसभा चुनाव 7 चरणों में संपन्न हुआ था. इस बार कोरोना और बाढ़ के चलते कम चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं. इस बार तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. 28 अक्टूबर को पहले चरण की वोटिंग होगी जबकि 10 नवंबर को वोटों की गिनती होगी.
Get Daily City News Updates