पटनाः राजधानी पटना में जाप नेताओं के राजभवन मार्च को पुलिस ने बीच रास्ते में रोक दिया है. पुलिस ने जाप संरक्षक पप्पू यादव के साथ राजभवन मार्च पर निकले नेताओं को पुलिस ने बीच रास्ते में ही रोक दिया. इस दौरान पुलिस और समर्थकों के बीच बहस हो गई.


Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
पुलिस ने पार्टी कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए वाटर कैनन के अलावा लाठी चार्ज भी किया है. इस लाठी चार्ज में पूर्व सांसद पप्पू यादव जमीन पर गिर पड़े. पुलिस की कार्रवाई से नाराज पप्पू यादव देर तक जमीन पर ही पड़े रहे. उन्होंने कहा कि गिरे हैं लेकिन हौसला नहीं हारे.
ये भी पढ़ेंः पप्पू यादव ने अपराधियों को दी खुली चुनौती, है हिम्मत तो किसी भी मैदान में फरिया ले
पूर्व सांसद पप्पू यादव ने वीडियो शेयर करते हुए नितीश के पुलिस पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि राजभवन मार्च के दौरान नीतीश कुमार की पुलिस आंदोलनकारियों के साथ किस तरह का व्यवहार करती है, जरा आप भी देख लीजिये. इन वालों का अपराधियों पर कोई जोर नहीं चलता है.
Get Today’s City News Updates