पटनाः विमान कंपनियों के मनमानी के शिकार आम से लेकर खास लोग भी होते रहे हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण काल में विमान कंपनियों की मनमानी पर मधुबनी जिले के डीएम डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे का दर्द सोशल मीडिया पर छलका है.


Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर स्पाइस जेट का एक रसीद शेयर कर लिखा है कि उनसे विमान कंपनी ने एक अतिरिक्त बैग के लिए एक्स्ट्रा किराया वसूल लिया, जबकि उनके सामान का वजन निर्धारित 15 किलो से कम था.
Covid19 pandemic is perfect example of adverse situation changed into opportunities of minting extra money frm passengers.@flyspicejet has taken 750₹ for extra bag even when luggage is under 15 kg
One bag luggage rule needs rethinking @MoCA_GoI @ushapadhee1996 @AjaySingh_SG pic.twitter.com/pM51uAYxtO
— Dr Nilesh Deore IAS (@nildeoreIAS) December 17, 2020
जिलाधिकारी डॉक्टर देवरे ने ट्वीट कर लिखा, कोविड 19 महामारी सबसे सटीक उदाहरण है यह बताने के लिए कि प्रतिकूल स्थितियों में कैसे यात्रियों से अतिरिक्त पैसे वसूलने के अवसर में तब्दील हो चुका है. उन्होंने स्पाइस जेट को टैग करते हुए लिखा है कि 15 किलो से कम वजन होने पर भी उनसे अतिरिक्त बैग के लिए 750 रुपया वसूला गया.
कंपनी और मंत्रालय के अधिकारियों को किया टैग
Get Today’s City News Updates