भोजपुरी मनोरंजन की दुनिया से राजनीति के क्षेत्र में अपना नाम बनाने वाले मनोज तिवारी पिछले कुछ दिनों से अपने निजी जीवन को लेकर चर्चा में हैं. हालिया दिनों में मनोज तिवारी फिर से पिता बने हैं. उनकी दूसरी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया है.


Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
मनोज तिवारी ने साल 2020 में लॉकडाउंन के दौरान दूसरी शादी रचाई थी. दूसरी पत्नी का नाम सुरभि तिवारी है. दिसंबर 2020 में मनोज और सुरभि के घर नन्ही बेटी ने जन्म लिया जिसका नाम सान्विका रखा गया है.
पहली पत्नी की बेटी है रिती
मनोज तिवारी की बेटी का नाम उनकी बड़ी बेटी रिती ने रखा है. रिती मनोज तिवारी और उनकी पहली पत्नी रानी तिवारी की बेटी हैं. जो फिलहाल अपनी मां के साथ मुंबई में रहती है. बावजूद इसके पिता के पास आती-जाती रहती है.
ये भी पढ़ेंः आईएएस बनने की चाहत रखने वाले मनोज तिवारी को एक साइकिल भी नहीं थी नसीब, इस तरह संघर्षों में गुजारे दिन
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने ईटाइम्स से बात करते हुए बताया कि सान्विका नाम रिती ने पहले से ही तय कर रखा था.
मनोज तिवारी का कहना है कि सान्विका मां लक्ष्मी का ही एक नाम है. संयोग की बात है कि रिति भी मां दुर्गा का एक नाम है. तो अब मेरी जिंदगी में दो देवियां हो गईं.
Get Daily News Update in Hindi