पटनाः बिहार पुलिस महकमे में राज्य के 10 आईपीएस अफसरों की प्रोन्नति पर मुहर लगी है. पांच आईपीएस अधिकारियों को आईजी से एडीजी में प्रोन्नति मिली है. जबकि तीन डीआईजी को आईजी में प्रोन्नत किया गया है. सीनियर आईपीएस अधिकारी विकास वैभव को भी प्रमोशन दिया गया है.


Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
डीआईजी रैंक के जिन तीन अफसरों को प्रमोशन मिला है उनमें हैं एटीएस डीआईजी विकास वैभव, छपरा डीआईजी विजय वर्मा, सुरेश चौधरी सहरसा डीआईजी का नाम शामिल है. वहीं, जिन 6 आईजी को एडीजी में प्रोन्नति मिलने वाला है उनमें बच्चू सिंह मीणा, एनएच खान, पारसनाथ अमित जैन, कमलकिशोर सिंह का नाम शामिल है.


SP रैंक के आईपीएस का भी प्रमोशन
बता दें कि ये सभी वर्तमान में आईजी के पद पर पदस्थापित हैं, वहीं प्रोन्नति समिति ने एडीजी शोभा अहोतकर के डीजी रैंक में प्रोन्नति पर भी मुहर लगा दी है. पुलिस मुख्यालय के मिली जानकारी के मुताबिक इन आईपीएस अफसरों के अलावे कई अन्य ऐसे आईपीएस हैं जो फिलहाल एसपी रैंक के हैं उनका भी बहुत जल्द प्रमोशन होने वाला है.
Get Today’s City News Updates