पटनाः नये साल में जेडीयू अपने विधायकों की संख्या बढ़ाने में लगा है. निर्दलीय विधायक के अलावा सपा के एकमात्र विधायक को अपने पाले में कर लिया है. वहीं, एलजेपी से लेकर अन्य विरोधी दलों में सेंध लगाने की कोशिश में जुटी है. वहीं, जेडीयू नेता और मंत्री अशोक चौधरी का सीपीआई नेता कन्हैया कुमार के साथ मुलाकात नागवार गुजरा है.


अशोक चौधरी और कन्हैया कुमार के बीच मुकालत पर बीजेपी के सीनियर लीडर और सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह खासे नाराज हैं. मीडिया से बातचीत में मंत्री ने कन्हैया को पागल तक कह डाला. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी पर लगातार गलत टिप्पणियां करने वाले कन्हैया कुमार से जेडीयू के लोग मिल रहे है जो गठबंधन धर्म के लिए सही नहीं है.
दागी मंत्रियों के सवाल पर दी सफाई
वहीं, दागी मंत्रियों के सवाल पर मंत्री शुभाष ने कहा कि दूसरे पर सवाल खड़े करने से पहले आरजेडी को अपना गिरेवान झांकना चाहिए. वहीं, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू के सवालिया निशान पर कहा कि एनडीए ने दागियों को टिकट तक नहीं दिया है. जबकि विपक्ष फरार और बलात्कारियों के घर वालों को टिकट तक दिया है.