यूपी के गोंडा में एक महिला सिपाही ने सहयोगी पुरुष सिपाही पर रेप का आरोप लगाया है. दोनों पुलिस लाइन में तैनात हैं. पुलिस रेप का मुकदमा दर्ज कर गहराई से मामले जांच करने में जुट गई है. दोनों पहले से ही एक दूसरे को जानते हैं.


Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
पीड़ित महिला सिपाही का कहना है कि बीती 10 जनवरी को सिपाही ने उसे फोन पर कमरा दिखाने के बहाने बुलाया. फिर जबरदस्ती अपने घर ले गया जहां उसने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता कहा कि पहले वो काफी डर गई थी, फिर उसने अपने परिजनों को मामले की पूरी जानकारी दी.
ये भी पढ़ेंः पहले छोटा भाई को दिखाया और बड़े से करवा डाली शादी, फिर सास ने चारों बेटों को कमरे में भेज कर…
महिला सिपाही ने रेप की शिकायत एसपी, सीएम और आईजीआरएस से की है. पीड़िता ने इस मामले में जल्द से जल्द न्याय की मांग की है. वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार का कहना है कि दोनों पहले से एक दूसरे को जानते हैं और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर साक्ष्यों के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण करा लिया गया है, लेकिन आरोपी पुलिसकर्मी की गिरफ्तारी नहीं की गई है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.
Get Today’s City News Updates