पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है. लेकिन महागठबंधन में अब तक सीट और सीएम फेस पर आम सहमति नहीं बन पायी है. आरएलएसपी प्रमुख के उपेंद्र कुशवाहा और कांग्रेस ने ‘तेजस्वी यादव के नेतृत्व को स्वीकार नहीं कर पा रही है. कुशवाहा लगभग महागठबंधन को बाय-बाय बोल चुके हैं. दूसरी तरफ वीआईपी ने सीट शेयरिंग से लेकर डिप्टी सीएम पद के लिए दावेदारी ठोक दी है.


जानकारी के मुताबिक वीआईपी यानी विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और कांग्रेस से डिप्टी सीएम के पद की मांग की है. इस मसले पर मुकेश सहनी ने दिल्ली में कांग्रेस नेता अहमद पटेल जबकि पटना में तेजस्वी यादव से मुकेश सहनी ने मुलाकात की है.
ये भी पढ़ेंः कुशवाहा के बाद कांग्रेस ने तेजस्वी को सीएम कैंडिडेट मानने से किया साफ इनकार, दिया दो टूक जवाब
30 सितंबर तक सीटों का ऐलान संभव
वीआईपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा के मुताबिक सभी नेताओं से बातचीत काफी सकारात्मक रही है. उन्होंने कहा कि वीआईपी ने 25 सीटों पर दावेदारी के साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी को डिप्टी सीएम बनाने की मांग रखी है. राजीव मिश्रा ने दावा किया है कि महागठबन्धन से मांझी और कुशवाहा के जाने के बाद पार्टियां कम हो गई हैं, लिहाजा उनकी दावेदारी मजबूत हैं. वहीं, कयास लगाए जा रहे हैं कि महागठबंधन में 30 सितंबर तक सीटों का ऐलान संभव है.
Get Daily City News Updates