दरभंगाः इस साल बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं. उससे पहले पंचायती राज विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक काम नहीं करने वाले जनप्रतिनिधियों को चुनाव लड़ने से वंचित रहना पड़ेगा. इस क्रम में जिले मेंग्राम पंचायत एवं ग्राम कचहरी का 31 मार्च तक ऑडिट नहीं कराने वाले मुखिया एवं सरपंच अयोग्य घोषित कर दिए जाएंगे.


डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने इस बारे में निर्देश जारी कर दिया है. जारी पत्र के अनुसार डीपीआरओ पंचायत, डीडीसी एवं जिला परिषद कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 से लेकर अब तक विभिन्न तिथियों में ऑडिट कराने को लेकर इन्हें लगातार स्मारित किया जाता रहा है. बावजूद अधिकांश ग्राम पंचायत एवं ग्राम कचहरी का ऑडिट नहीं हो पाया है.
अंकेक्षण कार्य में उदासीनता पर डीएम नाराज
इस पर डीएम ने अत्यंत खेदजनक बताते हुए अंकेक्षण कार्य के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही माना है. अंकेक्षण कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण उपयोगिता प्रमाण पत्र अब तक प्रखंड स्तर से जिला में समर्पित नहीं हो पा रहा है. इस वजह से समेकित उपयोगिता प्रमाण पत्र विभाग को भेजने में विलंब हो रहा है. डीएम ने निर्देश दिया है कि रोस्टर के अनुसार शत प्रतिशत अंकेक्षण कार्य पूर्ण करा कर उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजें. कोताही की सारी जवाबदेही संबंधित बीडीओ, मुखिया, सरपंच की होगी.
इन पंचायत व ग्राम कचहरी का ऑडिट नहीं
बता दें कि किरतपुर प्रखंड के दो मुखिया एवं तीन सरपंच ने ग्राम पंचायत व ग्राम कचहरी का ऑडिट नहीं कराया है. वहीं, तारडीह के दो ग्राम पंचायत एवं एक ग्राम कचहरी, बिरौल प्रखंड के एक ग्राम पंचायत दो ग्राम कचहरी, गौड़ाबौराम एवं मनीगाछी प्रखंड के एक-एक ग्राम कचहरी, बहादुरपुर प्रखंड के पांच एवं आठ ग्राम कचहरी का ऑडिट नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़ेंः पंचायत चुनाव से पहले बिहार के सैकड़ों मुखिया जी के लिए बुरी खबर, 31 मार्च तक नहीं किया ये काम तो उम्मीदवारी रद्द
इसके अलावा बहेड़ी प्रखंड के दो ग्राम पंचायत, 12 ग्राम कचहरी, हायाघाट प्रखंड के छह ग्राम कचहरी, जाले प्रखंड के दो ग्राम पंचायत, 12 ग्राम कचहरी, सदर प्रखंड के दो-दो ग्राम पंचायत एवं ग्राम कचहरी का ऑडिट अब तक नहीं हो पाया है. सिंहवाड़ा प्रखंड के 12 ग्राम कचहरी, केवटी प्रखंड के दो ग्राम कचहरी एवं हनुमाननगर प्रखंड के दो ग्राम पंचायत एवं 10 ग्राम कचहरी का ऑडिट नहीं हो पाया है.