तुर्की के एक मुस्लिम धार्मिक नेता अदनान ओकतार को सेक्स क्राइम के लिए सोमवार को 1075 साल की सजा सुनाई गई है. अदनान को यह सजा इस्तांबुल की अदालत से 10 अलग-अलग अपराधों में दी गई है. साल 2018 में देशभर में मारे गए छापे में ओकतार के दर्जनों मानने वाले गिरफ्तार किए गए थे.


वह लोगों को कट्टरपंथी चीजों के बारे में उपदेश देता था और महिलाओं को ‘बिल्लियां’ बुलाता था. अदनान पर सेक्स क्राइम, नाबालिगों के यौन शोषण, फ्रॉड और राजनीतिक तथा सैन्य जासूसी करने का आरोप लगाया गया है. करीब 236 लोगों के खिलाफ मामला चलाया गया और इनमें से 78 लोग अरेस्ट किए गए हैं.
कोर्ट में गर्लफ्रेंड के बारे में किया था खुलासा
ओकतार ने पिछले साल दिसंबर में हो रही सुनवाई के दौरान कोर्ट में जज को बताया था कि उसकी करीब 1000 गर्लफ्रेंड हैं. महिलाओं के प्रति मेरे दिल में प्यार उमड़ रहा है. प्यार इंसान की खासियत है. यह एक मुसलमान की खूबी है. दूसरे सवाल के जवाब में उसने कहा था-मैं बाप बनने की असाधारण क्षमता रखता हूं.
ये भी पढ़ेंः 36 साल के शख्स ने 81 साल की वृद्ध महिला से रचाई शादी, इस बात से है परेशान
घर से मिली थी गर्भनिरोधक गोलियां
एक महिला ने सुनवाई के दौरान बताया कि अदनान ने कई बार उनके और अन्य महिलाओं के साथ यौन शोषण किया. कई महिलाओं के साथ जबरन रेप किया और उन्हें गर्भनिरोधक दवाओं को खाने के लिए मजबूर किया गया. अदनान के घर से 69 हजार गर्भनिरोधक गोलियां मिली थीं. अदनान सबसे पहले वर्ष 1990 के दशक में दुनिया के सामने आया था.