मुजफ्फरपुरः बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बीते तीन दिनों से इंटर की परीक्षा सभी जिलों में आयोजित करा रही है. वहींं, आज मुजफ्फरपुर जिले के एक सेंंटर पर एग्जाम से पहले प्रश्न पत्र वायरल होने की सूचना मिली. इसके बाद प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया. हालांकि बाद में यह प्रश्न पत्र फर्जी निकला.


जानकारी के मुताबिक इंटर की परीक्षा में गुरुवार को पहली पाली में अंग्रेजी का फर्जी प्रश्न पत्र वायरल हो गया. सुबह 8 बजे ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे छात्रों के मोबाइल पर अंग्रेजी के प्रश्न आ गए. केंद्र पर हर छात्र अपने मोबाइल में प्रश्न पत्र देखते नजर आये.
हालांकि परीक्षा के बाद जब प्रश्न को मिलाया गया तो सभी प्रश्न गलत साबित हुए. बता दें कि आज इंटर पहली में कामर्स के छात्रों की इंग्लिश की परीक्षा थी. वहीं, अब तक 400 से अधिक परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया है.