नई दिल्लीः हाल ही में उत्तराखंड के नए सीएम बने तीरथ सिंह रावत एक विवादित बयान दे दिया है जिसकी चौतरफा आलोचना हो रही है. सीएम के इस विवादित बयान पर अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने आलोचना की है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर सीएम को अपनी मानसिकता बदलने की नसीहत दे डाली है.


नव्या ने सीएम के बयान से नाराजगी जताते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था. पोस्ट में लिखा, ‘हमारे कपड़ों को बदलने से पहले अपनी मानसिकता को बदलें.’
बता दें कि बीते मंगलवार को बाल अधिकार संरक्षण आयोग के एक कार्यशाला के उद्धाटन के दौरान सीएम ने महिलाओं के कपड़ों को लेकर एक विवादित बयान दिया था.
सीएम ने दिया था विवादित बयान
सीएम ने कहा था, ‘आजकल महिलाएं फटी जीन्स पहन कर चल रही हैं, क्या ये सब सही है…ये कैसे संस्कार हैं. बच्चों में कैसे संस्कार आते हैं. ये अभिभावकों पर निर्भर करता है.’ वह कुछ महिलाओं को वेस्टर्न कल्चर से प्रभावित बता रहे हैं. सीएम का यह बयान तमाम लोगों को खराब लगा है.