पटनाः दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का बर्थ एनेवर्सरी है. इस मौके पर परिजन, पूरा परिवार, फैंस और देश वासी उन्हें याद कर रहे हैं. बहन श्वेता सिंह ने सोशल मीडिया में पोस्ट लिख कर उनकी तस्वीरों को कोलार्ज बनाकर शेयर किया है.


Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
वहीं, सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई और छातापुर से बीजेपी के विधायक नीरज कुमार सिंह उर्फ नीरज बब्लू ने भी छोटे भाई को याद किया है. नीरज सिंह ने सोशल मीडिया में उनके साथ में एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ”मेरे भाई सुशांत, तुम अमर हो. हम सभी के दिलो मे हमेशा जिन्दा रहोगे”.
ये भी पढ़ेंः जन्मदिन पर भाई सुशांत सिंह राजपूत को याद कर भावुक हुई बहन श्वेता सिंह, लिखा इमोशनल नोट
श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया में लिखा,”लव यू भाई. आप मेरा हिस्सा हो और हमेशा ही रहोगे..” श्वेता के इस पोस्ट पर सुशांत के फैंस कमेंट कर दिवंगत एक्टर को याद को कर रहे हैं और दिल छू लेने वाले कमेंट कर रहे हैं. इसके अलावा श्वेता सिंह कीर्ति ने एक और पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि भाई के जन्मदिन पर उनके एक सपना पूरा हो रहा है. एस्ट्रोफिजिक्स की पढ़ाई के लिए सुशांत सिंह राजपूत के नाम स्कॉलरशिप दी जाएगी.
Get Daily News Update in Hindi