नई दिल्लीः एमपी के जबलपुर में बीजेपी सांसद राकेश सिंह के भतीजे पर दर्जन भर युवकों ने हमला किया है. युवकों पर आरोप है कि नशे की हालत में युवकों ने पहले कार में तोड़फोड़ की और फिर सांसद के भतीजे तनिष्क सिंह के साथ मारपीट की.


Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
छात्रों ने तनिष्क सिंह का अपहरण करने का प्रयास भी किया. घटना में तनिष्क सिंह घायल हो गया. मारपीट का आरोप वेटरनरी कॉलेज के छात्रों पर आरोप लग रहा है. जानकारी के मुताबिक जबलपुर में सर्किट हाउस क्रमांक-2 के बाहर वाली रोड पर देर रात को कुछ युवकों ने शराब पीकर जमकर हंगामा मचाया.
गाड़ी में भी तोड़फोड़
इनोवा कार से जा रहे बीजेपी एमपी राकेश सिंह के भतीजे तनिष्क को रोक लिया और मारपीट करने लगे. वहीं, छात्रों ने अपनी गाड़ी पर बिठाकर रोड की तरफ ले जाकर मारपीट कर छोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की छानबीन शुरू कर दी है.
12वीं का छात्र है तनिष्क
सांसद के भाई लेखराज सिंह ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा 12वीं में पढ़ता है. रात के 11 बजे वह सर्किट हाउस के पास से गुजर रहा था. तभी ये घटना घटी है. वहीं, घायल तनिष्क को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
Get Today’s City News Updates